Jharkhand Election 2024: सीट बंटवारे पर Jitan Ram Manjhi क्यों भड़के NDA को कैसे चेताया | वनइंडिया

2024-10-21 110

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चुनावी रण में उतरने के साथ ही गठबंधन (Jharkhan Alliance Parties) वाली पार्टियां सीट शेयरिंग में लगी हुई है. हालांकि इसको लेकर कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. वहीं जहां तक एनडीए (NDA) की बात है, झारखंड चुनाव (Jharkhand Election) के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भड़के नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने एनडीए के साथ होने की बात तो कही है. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में देख लेने वाला बयान भी दिया है.

#JharkhandElection2024 #JitanRamManjhi #NDASeatSharing #JitanRamManjhiAngryonSeatSharing #NDA #BJP #HAM #JitanRamManjhiPartyHAM #BiharAssemblyElection #JitanRamManjhiAngryonNDA #WhowillwinJharkhandElection #ManjhiAngryonNDA #ChiragPaswan